शनिवार को होगा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला,भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में बनेगी सांगठनिक चुनावों की रणनीति

Aug 14, 2024 - 07:37
 0  55
शनिवार को होगा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला,भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में बनेगी सांगठनिक चुनावों की रणनीति

भाजपा में अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा और किस प्रकार से उसका चुनाव होगा इस बात से संस्पेंस 17 अगस्त को समाप्त हो जाएगा| दरअसल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है| इस बैठक में सदस्यता अभियान और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा होगी| बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे| बैठक के बाद सितंबर से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरु हो सकता है| उसके बाद राज्यों में पार्टी के सांगठनिक चुनावों की प्रक्रिया शुरु होगी और जनवरी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालते रह सकते हैं| दरअसल पार्टी इस बार कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहती और राष्ट्रीय अध्यक्ष को संगठन चुनाव की प्रक्रिया के माध्यम से लाने के पक्ष में है| माना जा रहा है कि आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले और भाजपा के प्रभारी अरुण कुमार के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओँ की बैठक में सांगठनिक बदलावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow