बगजा, रिकमच, बरा-मुगौरा, इदरहर, तस्मई, दालपूरी, गुराम,अगाकर,लाटा, लड्डू,और मौहरी ने कान्क्लेल में लगाया स्वाद का तड़का

Oct 24, 2024 - 08:45
 0  50
बगजा, रिकमच, बरा-मुगौरा, इदरहर, तस्मई, दालपूरी, गुराम,अगाकर,लाटा, लड्डू,और  मौहरी ने कान्क्लेल में लगाया स्वाद का तड़का

रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव विंध्य के व्यंजनों ने सभी मेहमानों को किया आकर्षित। कॉन्क्लेव में शामिल हुए अतिथियों और उद्योगपतियों के लिए बघेलखण्ड के विशेष व्यंजनों से भोजन की थाली सजाई गई। मेहमानों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ व्यंजनों को चखा और तारीफ की। मेहमानों के लिए बघेलखण्ड के जाने-पहचाने व्यंजन बगजा, रिकमच, बरा-मुगौरा, इदरहर, तस्मई, दालपूरी, गुराम, बाटी, भरता, अगाकर, महुआ से बने लाटा, लड्डू, मौहरी आदि जैसे अनेक व्यंजन परोसे गए। कॉन्क्लेव में श्रीअन्न के बने व्यंजनों की भी धूम रही। कोदौ-कुटकी, मक्का, ज्वार तथा बाजरा के बने व्यंजनों का सबने स्वाद चखा। बघेलखण्ड की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार कॉन्क्लेव में आने वाले अतिथियों का जहाँ आत्मीय स्वागत किया गया वहीं उनकी खातिरदारी में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow