राजनीति में संतुलन जरुरी है,जीतू पटवारी का बयान,सभी नेता संगठन में करना चाहते हैं काम

कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पहला बयान आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि सभी नेता पार्टी में काम करना चाहते हैं। इसी लिए सभी को मौका देने का प्रयास किया गया है। साथ ही पटवारी ने कहा कि राजनीति में संतुलन जरुरी है और उसको ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी तैयार की गई है। गौरतलब है कि जीतू पटवारी को पार्टी का अध्यक्ष बने दस महीने से ज्यादा का वक्त बीता उसके बाद पटवारी की कार्यकारिणी घोषित हो पाई है। छोटी कार्यकारिणी की घोषणा करने का दावा करने वाले जीतू पटवारी ने आखिरकार जंबो टीम घोषित की है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि जीतू पटवारी ने डिफेंसिव खेलने का प्रयास किया है। इतनी बड़ी जंबो टीम घोषित करने के बाद भी कांग्रेस में नाराजगी का दौर तेज हो गया है। नाराजगी को खत्म करने के लिए डैमेज कंट्रोल की तैयारी भी की गई है। लेकिन इस कार्यकारिणी की अहम बात यह है कि इसमें परिवारवाद को जम कर महत्व दिया गया है। कई ऐसे नेता हैं जिनके पुत्रों को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। यहां यह बात भी समझ में आई है कि जिस प्रकार से कांग्रेस में गुटवाजी और खेमेबाजी चलती है उसको भी जीतू पटवारी ने ध्यान में रखा है। जितने भी नेता गुटवाजी और खेमेबाजी करते हैं उन सभी को कार्यकारिणी में स्थान देकर जीतू पटवारी ने साधने की कोशिश की है।
What's Your Reaction?






