भोपाल नगर निगम सीमा में तंदूर,भट्टी जलाने पर लगा प्रतिबंध,जलती मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

भोपाल में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। भोपाल नगर निगम की तरफ से तंदूर,भट्टी पर रोक लगा दी गई है और होटल,ढाव संचालकों को साफ कहा गया है कि वो एलपीजी का इस्तेमाल करें अगर किसी के होटल अथवा ढावा में तंदूर,भट्टी जलती हुई पाई गई तो उस होटल,ढावा संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरुरत पड़ने पर उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक प्रदूषण के मामले में दिल्ली का ही नाम आता था लेकिन पिछले कुछ समय से भोपाल की हवा भी काफी दूषित हो चुकी है। एक्यूआइ की बात करे तो पिछले दिनों 300 के पार तक चला गया था। मंगलवार को ही भोपाल का एक्यूआइ 290 के पार दर्ज किया गया है। ऐसी स्थिति में लोग लगातार जहरीली हवा को ग्रहण कर रहे हैं जिसके चलते अनेक बीमारियां उन्हे ग्रसित कर रही हैं। हवा दूषित होने के कारण भोपाल में इस्थमें के मरीज लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। यही कारण हैं कि नगर निगम की तरफ से समय रहते इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया और जो नगर निगम की सीमा में गतिविधियां संचालित होती हैं उस पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया है। निगम आयुक्त की तरफ से साफ निर्देश भी दिया गया है कि आदेश के बाद भी अगर इस मामले में लापरवाही बरती जाती है तो होटल और ढावा संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनके लाइसेंस को रद्द करने संबंधी कदम भी उठाया जा सकता है।
What's Your Reaction?






