ग्रामीण महिलाओं को कराया जाएगा ब्यूटी पार्लर का कोर्स,आर्थिक रुप से महिलाओं को सक्षम बनाने की योजना तैयार कर रही मोहन सरकार

Jul 11, 2024 - 18:19
 0  118
ग्रामीण महिलाओं को कराया जाएगा ब्यूटी पार्लर का कोर्स,आर्थिक रुप से महिलाओं को सक्षम बनाने की योजना तैयार कर रही मोहन सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बड़ी रणनीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओं और छात्राओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने की कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं| तकनीकी कौशल विभाग की ओर से इस पूरे मामले में सुझाव भी मांगे गए हैं कि किस प्रकार से ग्रामीण महिलाओं को सक्षम और स्वाबलंबी बनाया जा सकता है| जिसको लेकर तकनीकी कौशल विकास विभाग ने एक प्लान तैयार किया है जिसके तहत गांव में रह रही महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराया जाएगा इतना ही नहीं जो महिलाएं सिलाई कढ़ाई में अभ्यस्थ हैं उन्हे भी ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा| राज्य सरकार की मंशा है कि सभी महिलाएं आर्थिक रुप से सक्षम हो इस लिए उन्हे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर ट्रेनिंग देने के बाद 50-50 हजार रुपये की मदद सरकार देगी जिससे वो आवश्यक सामग्री खरीद सकें| इतना ही नहीं अगर महिलाओं का ग्रामीण क्षेत्र में बिजनेस बढ़ता है और उन्हे और ज्यादा धन की आवश्यकता पड़ती है तो उसके लिए दो लाख तक का लोन देने की योजना भी तैयार की जा रही है| हांलाकि अभी मास्टर प्लान तैयार किया गया है लेकिन सरकार की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिलना बांकी है| इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए तकनीकी कौशल विकास मंत्री ने कहा है कि वो महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाना चाहते हैं और इसी लिए वो चाहते हैं कि इस प्रकार की योजनाएं संचालित कर महिलाओं को उनके घर पर ही काम दे सकें जिससे वो किसी पर निर्भर न रहें|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow