महाशिवरात्रि से पहले शिवमय हुए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार,धार्मिक संगठनों ने जताई आपत्ति

Feb 19, 2025 - 09:06
 0  29
महाशिवरात्रि से पहले शिवमय हुए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार,धार्मिक संगठनों ने जताई आपत्ति

महाशिवरात्रि से पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आ लगे हैं| यही कारण है कि भगवान शिव को लेकर उन्होने अपना नया रैप सॉन्ग 'महाकाल चलो' रिलीज किया है। जिसे उन्होने पलाश सेन के साथ मिलकर आवाज़ दी है। महादेव की भक्ति का अक्षय कुमार का यह नया अंदाज़ ज्यादातर लोगों को पसंद आ रहा है। लेकिन इसमें फिल्माए गए सीन्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पुरोहित संघ का आरोप है कि अक्षय के इस गाने के सीन सनातन धर्म का अपमान करते हैं। अक्षय कुमार के गाने के उन सीन्स पर आपत्ति जताई है, जिनमें वो शिवलिंग से लिपटे हुए हैं और भगवान पर चढ़ रहा पंचामृत और भस्म उनके ऊपर भी गिर रही है। महेश शर्मा ने कहा कि भस्म सिर्फ बाबा महाकाल को चढ़ती है। ऐसे में किसी स्टूडियो में शिव लिंग बनाकर उस पर भस्म चढ़ाते दिखाना सनातन धर्म का अपमान है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर 'महाकाल चलो' सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा है, "शिव भक्ति में एक और कदम, Mahakal Chalo!. उम्मीद है कि जिस दिव्य अनुभव को मैंने गाते समय महसूस किया, वही आप भी महसूस करेंगे। गौरतलब है कि अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म ओह माई गॉड में भगवान शिव बन चुके हैं उस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था और अब एक बार फिर अक्षय कुमार विवादों में घिर गए हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow