समिट के पहले सत्ता और संगठन को मोदी के ‘सवालों’ का देना होगा जवाब,भाजपा नेताओं की फूल रही सांसे

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट होने जा रही है| इस मीट का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी भोपाल दौरे पर आ रहे हैं| लेकिन मोदी के दौरे से पार्टी में जितना उत्साह है उससे कहीं ज्यादा नेताओं की सांसे फूल रही हैं| दरअसल पीएम मोदी 23 फरवरी की शाम भोपाल आ जाएंगे इस दौरान पीएम मोदी के साथ सत्ता और संगठन के करीब 208 नेताओं की बैठक आयोजित की गई है| बैठक का आयोजन कुशाभाऊ कन्वेशन सेंटर में किया गया है| बैठक की पूरी तैयारी कर ली गई है और इस बैठक में सत्ता और संगठन के कौन-कौन नेता शामिल होंगे उसकी लिष्ट भी तैयार कर ली गई है| प्रधानमंत्री से मिलने की सभी नेताओं से इच्छा है लेकिन उनकी सांसें इस बात को लेकर फूल रही हैं कि जब राउंड टेबल के दौरान पीएम मोदी उनसे संवाद करेंगे तो उस दौरान कहीं वो कुछ पूछ न बैठें| और कहीं ऐसा न हो कि कुछ ऐसा पूछ लें जिसका जवाब उनके पास न हो| भाजपा के कई नेता इसी बात को लेकर टेंशन में हैं| पीएम मोदी की बैठक में शामिल होने वाले एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ बैठना हर नेता के लिए गौरव की बात है उनको सुनना भी अच्छा अनुभव है लेकिन उनका सवाल जवाब थोड़ा कठिन है जिसके कारण नेताओं में टेंशन हो रही है| दरअसल पीएम मोदी जितने डाउन टू अर्थ ब्यक्ति हैं उतने ही सख्त भी हैं| काम को लेकर पीएम मोदी हमेशा सजग रहते हैं और कहीं ऐसा न पूछ लें जिसका जवाब ही नेताओं के पास न हो जिसके कारण नेता उनका सियार हमेशा के लिए खराब हो जाए|
What's Your Reaction?






