26 अक्टूबर को मप्र बीजेपी की बड़ी बैठक,संगठनात्मक चुनाव की तैयार होगी रणनीति

मध्यप्रदेश भाजपा की 26 अक्टूबर को बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है| यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,सीएम डॉ. मोहन यादव,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी| बैठक में सभी जिलों के पदाधिकारियों को भी शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं| दरअसल इस बैठक में संगठनात्मक चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करनी है| गौरतलब है कि भाजपा के सक्रिय सदस्यों की सूची का पांच नवंबर को प्रकाशन हो जाएगा उसके बाद दस नंबर से संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को अंजाम देना है जिसके लिए भाजपा की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है| भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय बाद संगठनात्मक चुनाव आयोजित हो रहे हैं जिसको लेकर पार्टी में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है| और यही कारण है कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व लोकतांत्रिक तरीके से इस चुनाव को अंजाम देने की तैयारी में जुटा हुआ है|
What's Your Reaction?






