हाथियों की मौत पर बड़ा खुलासा,'विषाक्त' कोदो खाने से हाथियों की हुई मौत,विसरा में मिला साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड

Nov 5, 2024 - 21:12
 0  59
हाथियों की मौत पर बड़ा खुलासा,'विषाक्त' कोदो खाने से हाथियों की हुई मौत,विसरा में मिला साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड

उमरिया जिले में संदिग्ध तरीके से हुई दस हाथियों की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक हाथी की मौत का कारण विषाक्त कोदो बताया गया है। केंद्र सरकार की आईवीआरआई की आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। इस पूरे मामले में वन विभाग ने रिपोर्ट के तथ्य किए जारी किए हैं। मृत हाथियों के विसरा में मिला साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड का विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है। 5 नवम्बर को मृत हाथियों की विसरा सैम्पल की विषाक्तता रिपोर्ट केन्द्र सरकार के आईवीआरआई बरेली उत्तर प्रदेश भेजी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चलता है कि हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो के पौधे खाए थे।नमूनों में पाये गये साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना और आगे की जा रही है। रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिये एडवायजरी भी जारी की है।रिपोर्ट में ग्रामीणों में जागरूकता, खराब फसल में मवेशियों को न चराने जैसे बिन्दु शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow