दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के भविष्य को लेकर मंथन,पार्टी में आगे क्या होगी भूमिका दिल्ली में होगा फैसला

Jul 1, 2024 - 08:14
 0  125
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के भविष्य को लेकर मंथन,पार्टी में आगे क्या होगी भूमिका दिल्ली में होगा फैसला

विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद दिल्ली से रिव्यू करने आई कांग्रेस की फैक्ट फइंडिंग कमेटी अब विधायकों और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों से भी अलग से बात करेगी| साथ ही विस चुनाव में मप्र के प्रभारी महासचिव रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला,मौजूदा प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह के साथ मप्र के एआईसीसी पदाधिकारियों से भी पूछेगी कि मध्यप्रदेश में क्यों हारे? अब यह कमेटी विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी हार को लेकर भी टटोल सकती है| कमेटी के सदस्य पृथ्वीराज चव्हाण ने अनौपचारिक चर्चा में यह जानकारी दी| इस दौरान सांसद सत्यागिरी उल्का और जिग्नेश मेवाणी भी मौजूद थे| रविवार को भी कमेटी ने लोकसभा प्रत्याशियों से चर्चा की| इसके बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा की| इससे पहले चव्हाण ने कहा कि मप्र में यह जरुरत सामने आई है कि रीजन के हिसाब से यहां नेताओँ को आगे बढ़ाना चाहिए| अभी कोई प्रभावशाली दलित नेता भी नजर नहीं आता है जिस पर विचार किया जाएगा| बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की भूमिका के बारे में भी विचार विमर्श किया गया है| इस मामले में चव्हाण ने कहा कि उनकी जरुरत मप्र में कम ही दिखती है| लेकिन उन पर केन्द्रीय लीडरशिप फैसला करेगी| पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी कहा कि दिग्विजय सिंह तो राज्यसभा में थे उन्होने क्यों चुनाव लड़ा,ग्वालियर-चंबल में चुनाव प्रचार करने जाते तो उसका कुछ फायदा भी होता|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow