कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिया तैयारियों का जायजा

दो दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर तैयारियां पूरे शबाब पर हैं| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी की शाम छतरपुर से भोपाल आएंगे जहां वो कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सांसद,विधायक और संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे| पीएम मोदी के दौरे को यादगार बनाने के लिए सत्ता और संगठन दोनो अपनी ओर से जोर लगा रहे हैं| शहर की साज-सजावट की बात हो अथवा कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर की सभी जगहों पर पीएम मोदी के लिए विशेश तैयारियां की जा रही हैं| तैयारियों में कोई चूक न रह जाए उसकी निगरानी खुद सरकार और संगठन के मुखिया कर कर रहे हैं| इसी मौके पर सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होने तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया| गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले कुछ समय से अलग-अलग राज्यों के पदाधिकारियों के साथ लगातार समय बिता रहे हैं| और उनसे राजनीतिक विषयों पर चर्चा कर सरकार और संगठन के कामों की जानकारी लेकर उन्हे आवश्यक निर्देश दे रहे हैं| उसी कड़ी में वो मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ भी बैठक कर रहे हैं इस दौरान वो सरकार के काम की समीक्षा करेंगे तो वहीं संगठन को और कैसे मजबूत किया जा सकता है उस विषय पर भी चर्चा करते नजर आएंगे|
What's Your Reaction?






