एक ऐसा बैंड जिसकी धुन सुनकर खुश हुए सीएम डॉ. मोहन यादव,कहा हर जिले में अगले 15 अगस्त से होगी बैंड की प्रस्तुति

Jul 19, 2024 - 07:50
 0  75
एक ऐसा बैंड जिसकी धुन सुनकर खुश हुए सीएम डॉ. मोहन यादव,कहा हर जिले में अगले 15 अगस्त से होगी बैंड की प्रस्तुति

भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘स्वर मेघ’ कार्यक्रम में पुलिस ब्रास बैंड के सदस्यों ने लयबद्ध प्रस्तुति दी । ‘स्वर मेघ’ कार्यक्रम के दौरान पुलिस ब्रास बैंड कॉन्सर्ट और पुलिस बैंड डिस्प्ले की प्रस्तुति दी गई। जहां पुलिस ब्रास बैंड कॉन्सर्ट के दौरान सावन का महीना पवन करे शोर, वंदे मातरम, ऐ मेरे वतन के लोगो,  ब्राजील, यारी है  ईमान मेरा, मेरा रंग दे बसंती चोला, और जय हो जैसे फिल्मी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। वहीं पुलिस बैंड डिस्प्ले में फैनफेयर, क्विक मार्च, स्लो मार्च, स्टैंडिंग डिस्प्ले, ड्रम बीटिंग आदि की मधुर धुनों की प्रस्तुतियां देकर पुलिस ब्रास बैंड के सदस्यों ने समां बांध दिया। इस अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा बजाई गई स्वर लहरियों ने सभी उपस्थितजन को उत्साह से भर दिया। इसी प्रकार देश प्रेम एवं राष्ट्र्भक्ति पूर्ण गीतों की रोमांचक धुनों ने जन-मन में राष्ट्रिप्रेम की भावना का संचार कर दिया और सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। 

मध्यप्रदेश पुलिस के 330 प्रशिक्षुओं को मिला सघन प्रशिक्षण

गौरतलब है कि 10 जनवरी 2024 से प्रारंभ 90 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल के ट्रेनिंग सेंटर सातवीं वाहिनी भोपाल में 100, प्रथम वाहिनी इंदौर में 107 तथा छठीं वाहिनी जबलपुर में 123 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बैंड वादन तथा वाद्ययंत्रों का सघन प्रशिक्षण दिया गया। इन 330 प्रशिक्षुओं में प्रदेश की सभी बटालियनों के पुलिसकर्मियों को सम्मिलित किया गया ताकि सभी इकाइयों में बैंड स्थागपना के लक्ष्य् को शीघ्र पूरा किया जा सके। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात इन प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के 49 जिलों में 15 अगस्त 2024 की परेड को गौरवपूर्ण बनाने के लिए अपने-अपने जिलों में भेजा गया। मध्य प्रदेश में 6 जिलों में पूर्व से ही बैंड दल गठित है। इस प्रकार इस वर्ष प्रदेश के सभी 55 जिलों में बैंड दल के साथ स्वतंत्रता दिवस पर परेड संपन्न की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow