अग्निवीरों के लिए सीएम मोहन यादव की सौगात,राज्य सरकार देगी पुलिस भर्ती में आरक्षण,कारगिल दिवस के मौके पर किया ऐलान
कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अग्निवीरों को बड़ी सौगात देते हुए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से होने वाली पुलिस भर्ती और ससस्त्रबल की भर्ती में आरक्षण देगी| मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि अग्निवीर भर्ती योजना के माध्यम से देश की सेना को युवा करने का मक्शद है इसी लिए इस योजना को लागू किया गया है| मुख्यमंत्री यादव की तर्ज पर ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अग्निवीर के जवानों को पुलिस भर्ती में आरक्षण देने का ऐलान कर दिया है| गौरतलब है कि तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पहले ऐलान किया था कि अग्निवीर के जवानों को पुलिस भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा लेकिन उनके केन्द्र में जाने के बाद यह घोषणा खटाई में पड़ गई थी लेकिन अब उसी योजना को पूरा करने का नए सीएम मोहन यादव ऐलान कर दिया है| सीएम यादव के ऐलान के बाद युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है|
What's Your Reaction?