सीएम राइज अब संदीपनि स्कूल के नाम से जाने जाएंगे,पढ़िए पूरी खबर

स्कूल चलें हम अभियान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के फैसले को पलट दिया है। दरअसल शासकीय स्कूलों में बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए पूर्व सीएम शिवराज ने सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत की थी। लंबे समय से इसी नाम से इन स्कूलों को जाना जा रहा था लेकिन अब वर्तमान सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलते हुए 'संदीपनि' स्कूल कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के नाम पाश्चात्य संस्कृति को दर्शाते हैं। गौरतलब है कि ऋषि संदीपनि भगवान श्री कृष्ण के गुरु थे और उन्ही के गुरुकुल में भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के मंदिर का नाम शिक्षकों के नाम से ही होना चाहिए। लिहाजा सीएम राइज स्कूल के बजाय संदीपनि के नाम से रखे जाने चाहिए।
What's Your Reaction?






