सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ कमल नाथ पर किया करारा प्रहार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) के रडार पर इस वक्त पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) हैं। एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं कमलनाथ कहते हैं.... ये बेईमानों का प्रदेश है। यह चौपट प्रदेश है। अरे अपना प्रदेश चौपट प्रदेश लगता है क्या...? मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को बदनाम करते हो, कहते हो यह भ्रष्टाचारियों का प्रदेश है यह बलात्कारियों का प्रदेश है कमलनाथ जी शर्म आना चाहिए जिस मध्यप्रदेश की माटी ने आपको सब कुछ दिया उस प्रदेश को बदनाम करने का पाप कर रहे हो तुम...! पहले कहते थे भारत महान नहीं बदनाम है। क्या सोच है कांग्रेस की, यह अपने देश को बदनाम करते हैं और यह मध्य प्रदेश को बदनाम करते हैं। बात करते हैं भ्रष्टाचार की, मैडम प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)...अगर मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का कोई चेहरा है तो वह चेहरा है कमलनाथ जी का और बंटाधार का कोई चेहरा है तो दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का चेहरा! चुनाव की तारीख जितनी करीब आती जा रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उतने ही आक्रामक होते चले जा रहे हैं। सीएम शिवराज को मालूम है कि कांग्रेस का चेहरा कमलनाथ हैं और उन पर सीधा हमला करके ही चुनाव में माहौल तैयार किया जा सकता है इसी लिए कभी करप्शन नाथ कहा जाता है कभी बदनाम नाथ की संज्ञा दी जाती है।
What's Your Reaction?