सीएम यादव की सात घोषणाएं विंध्य की बदलेगी तस्वीर और तकदीर, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम ने की घोषणा

Oct 23, 2024 - 20:03
 0  97
सीएम यादव की सात घोषणाएं विंध्य की बदलेगी तस्वीर और तकदीर, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सीएम ने की घोषणा

रीवा में आयोजित रीजनल इडस्ट्री कान्क्लेव में सीएम यादव ने बड़ी घोषणाएं की है। जिसके तहत सिंगरौली एवं कटनी दो इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) का निर्माण किया जाएगा। (1) मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क भी निर्मित किया जाएगा। (2) रीवा संभाग के  सिंगरौली, सीधी, मऊ गंज, मैहर ज़िले में एमएसएमई विभाग के नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। (3) ज़िला रीवा एवं सतना में वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। (4) औद्योगिक क्षेत्र उद्योगद्वीप बैढ़न में जल आपूर्ति हेतु 84 लाख रुपए की लागत से नयी योजना क्रियान्वित की जाएगी। (5) विंध्य क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष टूर पैकेज एवं पर्यटन सर्किट बनाये जाएंगे। (6) संजय दुबरी नेशनल पार्क के आसपास अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटक सुविधाएं विकसित की जायेंगी। (7) विंध्य क्षेत्र  में निजी निवेश के माध्यम से बेहतर होटल, रिसोर्ट तथा पर्यटन परियोजनाएं विकसित करने के लिए पर्यटन निवेश नीति में और अधिक आकर्षक प्रावधान जोड़े जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow