बदले-बदले नजर आए सीएम,भंजी को गोदी में खिलाया,तो बुजुर्ग बहन से घर पर बंधवाई राखी,बहनों संग ली सेल्फी,सीएम ने खूब लुटाया प्यार

Aug 19, 2024 - 17:21
 0  69
बदले-बदले नजर आए सीएम,भंजी को गोदी में खिलाया,तो बुजुर्ग बहन से घर पर बंधवाई राखी,बहनों संग ली सेल्फी,सीएम ने खूब लुटाया प्यार

रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के आपसी प्यास का प्रतीक होता है| और जिस प्रकार से सीएम मोहन यादव ने अपने प्यार की डोर से प्रदेश की बहनों को बांधा है उससे यह साफ नजर आने लगा है कि अब मामा के बाद भैया मोहन यादव बहनों के दिल में अपनी जगह बनाने लगे हैं| पूर्व मुख्यमंत्री की नकल भले कही जा रही हो लेकिन नकल के लिए भी अकल की जरुरत होती है| और ऐसी नकल जो अपना और प्रदेश का भविष्य संवार दे तो उस नकल को बेहतर ही कहा जाएगा| कुछ ऐसी ही तस्वीर लगातार रक्षबंधन के पर्व से पहले देखने को मिली| रक्षा बंधन के दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जमकर बहनों पर प्यार लुटाया| वो अलग-अलग रंग में भी नजर आए| उज्जैन से चला मुख्यमंत्री का काफिला नागदा पहुंचा जहां उन्होने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई और उनके साथ समय बिताया लेकिन सबसे अलग बात तो यह देखने को मिली कि सफर के दौरान ही सीएम यादव जब बादीपुर पहुंचे तो उनका काफिला अचानक एक घर पर रुक गया जहां पर आशा नामक बहन के घर पर अचानक वो पहुंचे तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा| भीगी हुई आंखों से उसने लाड़ले भैया को राखी बांधी,सीएम भाई को घर पर पाकर मुख्यमंत्री के साथ उन्होने सेल्फी भी ली| इसके बाद मुख्यमत्री बुजुर्ग बहन लीलाबाई के घर पर भी पहुंचे और वहां पर भी राखी बंधवा कर उन्हे भी उपहार दिया| इस दौरान उन्होने एक छोटी से भांजी को गोदी पर लेकर उजा जमकर दुलार किया और फिर मुख्यमंत्री वहां से निकल पड़े| रक्षा बंधन के पर्व को मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से यादगार बना दिया है इससे उन्होने यह दर्शा दिया है कि प्रदेश की संस्कृति को वो किस प्रकार से आगे बढ़ाना चाहते हैं|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow