मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर दावेदार सक्रिय,बुधनी सीट पर एक महिला सहित पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल

Oct 17, 2024 - 20:19
 0  87
मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर दावेदार सक्रिय,बुधनी सीट पर एक महिला सहित पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए  प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है। चुनाव समिति की बैठक में उपचुनाव के लिए दावेदारों के नामों को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई। विजयपुर विधानसभा सीट पर वन मंत्री रामनिवास रावत का चुनाव लड़ना तय है। बता दें कि रावत कांग्रेस से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हुए थे। राम निवास रावत के नाम पर चुनाव समिति के सभी नेता एकमत हैं। जबकि बुधनी सीट पर एक महिला सहित पांच उम्मीदवारों के नाम चर्चा में हैं। बताया जाता हैं कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिन पांच नामों पर चर्चा हुई उनमे पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान,पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, रवि मालवीय, डॉक्टर बरखा वर्मा और रघुनाथ भाटी प्रमुख दावेदार हैं। सूत्रों का कहना हैं कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में विजयपुर सीट को लेकर बहुत कम चर्चा हुई जबकि बुधनी सीट को लेकर व्यापक मंथन चलता रहा। मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव विजयपुर और बुधनी के लिए चर्चारत उम्मीदवारों का पैनल बना कर केंद्र को भेजने पर सहमति जताई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow