मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाथ जोड़ कर लाड़ली बहनों को दी रक्षाबंधन पर्व की बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन बहनों का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह भाई-बहन के आपसी प्रेम, विश्वास, श्रद्धा, आस्था, समर्पण और सद्भाव का उत्सव है। यह त्यौहार भाई-बहन के शास्वत स्नेह के साथ पूरे समाज के सशक्तिकरण और कुटुम्ब समन्वय का अनूठा पर्व भी है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन और सावन पर्व पर राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को 1250 रुपये के साथ शगुन की राशि के 250 रुपये बहनों के खाते में जमा कराये हैं। इस दिन प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ हुए कार्यक्रम में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1897 करोड़ रुपये अंतरित किये गये। इससे लाड़ली बहनों और उनके परिवार की उमंग दोगुनी होने के साथ ही समाज का उल्लास भी बढ़ा है
What's Your Reaction?