CM शिवराज सिंह का चुनावी दांव, नर्मदा जयंती पर किया- लाड़ली बहना योजना का ऐलान
Chief Minister Shivraj Singh, Ladli Bahna Yojana
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में प्रदेश की आधी आबादी को खुश करने का ट्रंप कार्ड खेल दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने नर्मदा जयंती के मौके पर लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडली बहना योजना शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की हर बहन को एक हजार रुपये महीने सरकार देगी उसमें सामान्य वर्ग की भी महिला होगी उन्हें भी सरकार एक हजार रुपये महीना देगी।
चिंता या चुनावी दांव
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा उपचुनाव के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष पिछड़ी जनजाति (सहरिया बैगा और भारिया) की महिलाओं के लिए ₹1000 प्रति महीना पोषण भत्ता देने की योजना लागू की थी। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि सन 2017 में भी विधानसभा चुनाव से पहले श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी प्रकार की योजना का ऐलान किया था।
What's Your Reaction?