‘इमरती में चासनी’ तलाशने वाली कांग्रेस करेगी उपवास,भाजपा ने कसा तंज,जरुर करें उपवास लेकिन साथ में प्रायश्चित भी करें

Oct 18, 2024 - 17:41
 0  38
‘इमरती में चासनी’ तलाशने वाली कांग्रेस करेगी उपवास,भाजपा ने कसा तंज,जरुर करें उपवास लेकिन साथ में प्रायश्चित भी करें

मध्यप्रदेश में महिला अपराध पर सरकार की घेराबंदी के लिए कांग्रेस शनिवार को उपवास रखने जा रही है। कांग्रेस के उपवास पर प्रदेश में जमकर सियासत शुरू हो गई है। सत्ताधारी भाजपा ने मामले को लेकर तंज कसा है। बीजेपी ने कहा- उपवास जरूर करें जरूरी है, बस उपहास के पात्र न बने। मध्यप्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चल रहा है। महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस सभी अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं। बीजेपी के जनप्रतिनिधि को कांग्रेस अलग-अलग माध्यम से जगाने का काम कर रही है। प्रदेश में हालात ऐसे है कि देवी स्वरूपा को बचाने में सरकार नाकाम है। बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, हत्याएं हो रही हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं। उपवास में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। एक बार ध्यानाकर्षण कराएंगे। मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सरकार ठोस कदम उठाए और दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाए। कांग्रेस के उपवास आंदोलन पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि- जीतू पटवारी को निश्चित ही उपवास पर बैठना चाहिए। उस दलित महिला के लिए जिसका अपमान उन्होंने किया। चाशनी और गंदे शब्द प्रयोग किया। निश्चित रूप से उपवास पर कांग्रेसियों को बैठना चाहिए। पटवारी ऐसे नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं जिनके घरों में महिलाओं ने आत्महत्या की है। जिनका इतिहास महिला उत्पीड़न का रहा। महिला विरोधी कांग्रेसियों का चरित्र रहा है, लगातार घटिया मानसिकता के बयान देते रहे हैं, ऐसे सभी कांग्रेसियों को उपवास अवश्य करना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow