'सोने की ईट' लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक,परिवहन घोटाले का लगाया आरोप

मप्र कांग्रेस के विधायक बजट सत्र में सत्ता पक्ष के खिलाफ काफी आक्रामक हैं। सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास अनोखा प्रदर्शन कर प्रदेश में बड़े परिवहन का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस के विधायक शरीर में काला कपड़ा और हाथ में सोने की ईट लेकर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है जो छोटी मछली है। सरकार मगरमच्छों को कब पकड़ेगी वो इसका जवाब जानना चाहते हैं इसी लिए उन्होने इस प्रकार का प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि सौरभ शर्मा की कार से 52 किलो सोना बरामद किया गया था और 10 करोड़ से अधिक का कैस बरामद किया गया था। हालांकि इस मामले के बाद सौरभ शर्मा ने आत्म समर्पण कर दिया था जिसको लेकर अब भी लगातार जांच और पूछताछ जारी है। लेकिन कांग्रेस तीन आरोपियों की गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं है यही कारण है कि कांग्रेस विधायक सौरभ शर्मा मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
What's Your Reaction?






