हाथ में 'सांप' लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक,सरकार पर बेरोजगार युवाओं को 'डसने' का लगाया आरोप

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस हर रोज नए सिरे से विरोध प्रदर्शन कर बरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। पहले दिन कांग्रेस विधायक चेहरे पर काला नकाब पहन कर आए तो दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन का ऐसा अनोखा तरीका निखाला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल कांग्रेस विधायक हाथ में पिटारा लेकर विधानसभा स्थित गांधी प्रतिमा के पास पहुंचे। हर ब्यक्ति यह जानना चाहता था कि इस पिटारे के अंदर क्या है। कांग्रेस विधायकों ने जब पिटारा खोला तो लोग भागने लगे। क्योंकि पिटारे के अंदर वो 'सांप' लेकर पहुंचे थे। ये बात और है कि उनके हाथ में जो सांप था वो रबड़ का सांप था लेकिन भावना बेरोजगार युवाओं के प्रति थी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार बैठे हैं। सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे बेरोजगारी दूर करने के लिए लेकिन कोई भी उपाय सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने के लिए नहीं अपनाया जिसके कारण उन्हे इस प्रकार का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार युवाओं को डस रही है इसलिए वो हाथ में प्रतिकात्मक रुप से सांप लेकर आए हैं।
What's Your Reaction?






