कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के बाहर नलजल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक लगातार राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक जो मुद्दा सदन के अंदर नहीं उठा पाते उस मुद्दे को सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन के साथ उठा रहे हैं। विधानसभा सत्र के चौथे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए नलजल योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों का साफ आरोप है कि केन्द्र और राज्य सरकार ने हर घर में नलजल पहुंचा कर पानी देने का दावा किया था। लेकिन घरों में आज तक सिर्फ नल पहुंचा लेकिन जल आज तक नहीं पहुंचा है। खासकर आदिवासी बाहुल क्षेत्रों की महिलाएं आज भी पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रही हैं लेकिन सरकार के कान में जू तक नहीं रेंग रही है। कांग्रेस विधायकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार नलजल योजना के मामले में गंभीर नहीं होती है तो कांग्रेस प्रदेश भर में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी।
What's Your Reaction?