कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर सत्ता के साथ सांठ-गांठ और व्यापारिक संबंध होने का लगा आरोप,पार्टी के ही पदाधिकारी अजय चौड़रिया ने लगाए आरोप

लोकसभा चुनाव के बाद उप चुनाव में कांग्रेस को मिली हार से अब पार्टी पदाधिकारियों का गुस्सा खुल कर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ देखने को मिलने लगा है| अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारण जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इँदौर में कांग्रेस के ही उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने आरोप लगाया है कि पटवारी ने सत्ता और के साथ सेटलमेंट की राजनीति की है जिसके कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है| चौड़रिया ने खुले तौर पर कहा है कि जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस को क्षति पहुंचा रहे हैं| चौड़रिया ने पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए| चौड़रिया ने यह भी आरोप लगाया कि पटवारी को सात महीने से ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष बने हो गया है लेकिन इस बीच पार्टी कई गुटों में बंट चुकी है और वो गुटों को खत्म करने और नेताओं को मनाने में नाकाम साबित हुए हैं| चौड़रिया के अलावा भी कांग्रेस के कई नेताओं ने कांग्रेस में खुद को उपेक्षित होने का आरोप लगाया है| कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीतू पटवारी ने सिर्फ सरकार के साथ सेटलमेंट नहीं किया बल्कि भाजपा नेताओं के साथ उनके कारोबारी संबंध भी हैं| चौड़रिया ने खुले तौर पर कहा कि इंदौर की लोकसभा सीट जीतू पटवारी के कारण उम्मीदवार विहीन हुई थी जिसके दोषी जीतू पटवारी खुद हैं| चौड़रिया ने यह भी आरोप लगाया कि जीतू पटवारी को पहले से ही मालूम था कि अक्षय बम ऐन मौके पर पाल बदलेगा लेकिन उन्होने उसको रोकने अथवा बदलने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया| अजय चौड़रिया की तरफ से जीतू पटवारी के खिलाफ आरोप लगाने के बाद उनसे 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है|
What's Your Reaction?






