कांग्रेस की बैठक में 'फूट-फूट' कर रोए अध्यक्ष पटवारी,सभी वरिष्ठ नेताओं ने बैठक से बनाई दूरी

Nov 21, 2024 - 18:46
 0  17
कांग्रेस की बैठक में 'फूट-फूट' कर रोए अध्यक्ष पटवारी,सभी वरिष्ठ नेताओं ने बैठक से बनाई दूरी

मप्र कांग्रेस कार्यकारिणी की पहली बैठक भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में अध्यक्ष पटवारी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया था जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह,कमलनाथ,अजय सिंह मिनाक्षी नटराजन सहित अन्य सभी बड़े नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन ये कोई भी नेता कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए। सभी नेताओं को बैठक में न पाकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की आंखों से झर-झर आंसू बहने लगे। इस बात को पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने स्वीकार भी किया और कहा कि ये आर्टिफिशियल आंसू नहीं थे बल्कि जीतू पटवारी बैठक में  भावुक हो गए थे। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कठिन समय मे जीतू पटवारी अध्यक्ष बने हैं और  बैठक में सबसे मदद मांगी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सब एकजुट है कांग्रेस में कोई दो फाड़ नहीं है। वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि यह जीतू पटवारी नहीं कांग्रेस के आंसू थे। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जीतू पटवारी को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जीतू पटवारी को रोने पर मजबूर कर दिया। दिग्विजय सिंह कमलनाथ अरुण यादव की रणनीति कामयाब हुई। हांलाकि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने सभी बातों पर पर्दा डालने का प्रयास करते हुए कहा कि उनके पहले से कार्यक्रम थे तय थे,
कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह की थी व्यस्तता थी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि किस तरह से संगठन को मजबूत करना है। पार्टी को ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ऊपर तक मजबूत किया मजबूत किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow