फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस का रात्रिभोज,कमलनाथ से सियासी टिप्स लेते कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य
मप्र कांग्रेस कमेटी की तरफ से सोमवार को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया गया। कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन तो पूरी तरह से फ्लॉप रहा लेकिन उसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस भोज में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से लेकर सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कड़कड़ाती डंड में जायकेदार ब्यंजनों के बीच कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए सियासी गपशप भी चली। कमलनाथ के इर्द-गिर्द कांग्रेस के नेता घेरा बना कर बैठे और उनसे काफी देर तक सियासी चर्चा करते रहे। कमलनाथ के चारों तरफ बैठे नेताओं के सियासी कद का भी पता चल रहा था कि किसका पार्टी में कितना वजन है। और कमलनाथ पार्टी में अब कुछ नहीं होकर भी क्या हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की ओर से एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया गया था जिसमें कहा गया था कि विधानसभा का घेराव किया जाएगा लेकिन भीड़ कम लेख कांग्रेस को सभा स्थल से ही विधानसभा घेराव की योजना को रद्द करना पड़ा। और फिर उसके बाद कमलनाथ के निवास पर रात्रिभोज आयोजित किया। जिसमें सभी नेता शामिल हुए थे। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार इस सियासी भोज में राज्य सरकार को और ज्यादा घेरने की रणनीति तैयार की गई है। भोज के दौरान यह भी कहा गया है कि सिर्फ भोपाल में प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा इस प्रकार के प्रदर्शन जिला,ब्लॉक और गांव स्तर पर भी करने होंगे तभी जनता कांग्रेस से कनेक्ट हो पाएगी।
What's Your Reaction?