उपचुनाव की मतगणना पर कांग्रेस ने जताई आशंका,ऑब्जर्बरों को हटाने की उठाई मांग

Nov 17, 2024 - 13:55
 0  70
उपचुनाव की मतगणना पर कांग्रेस ने जताई आशंका,ऑब्जर्बरों को हटाने की उठाई मांग

मप्र की दो विधानसभा सीटों की मतगणना 23 नवंबर को होनी है लेकिन कांग्रेस पार्टी को मतगणना में अभी से आशंका जताई है। इसको लेकर कांग्रेस जहां पार्टी स्तर पर रणनीति बना रही है वहीं चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। भाजपा प्रत्याशी और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रामनिवास रावत के रिश्तेदारों और स्वजातीय बंधुओं को मतगणना से दूर रखने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी. धनोपिया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत करते हुए विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना  के दिन भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के स्वजातीय बंधु एवं रिश्तेदारों को माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी से हटाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी वनमंत्री रामनिवास रावत के इशारे पर कार्यरत जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्योपुर किशोर कन्याल द्वारा रावत के स्वजातीय एवं रिश्तेदारों को मतगणना दिवस पर 32 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त कराया गया है जिनमें से 25 माईक्रो आब्जर्वर मीणा, रावत समुदाय के होकर उनके रिश्तेदार है और अन्य 7 उनके निजी सम्पर्कों में रहने वाले कर्मचारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow