स्वार्थ का स्वांग रचने के लिए कांग्रेस के नेता सस्ती लोकप्रियता के पीछे भाग रहे हैं,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार

दो दिन पहले जिस प्रकार से कटनी का एक वीडियो वायरल हुआ और फिर उसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे उसके बाद भारतीय जनता पार्टी उस पूरे मामले में आक्रामक हो गई है| बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में एक बेटी के साथ बलात्कार होता है तब कांग्रेस के नेता चुप रहते हैं उनकी जुवान नहीं खुलती है,छतरपुर थाने में पथराव होता है तब कांग्रेस के नेता मौन रहते हैं उन्हे वहां की घटना दिखाई नहीं पड़ती है| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होने कांग्रेस के दोहरे रवैए पर भी निशाना साधा और कहा कि टीकमगढ़ में आरोपी सलीम खां अन्याय करता है तब भी कांग्रेस के नेताओँ की आंख नहीं खुलती है और यहां पर 11 महीने पुराने वीडियो को लेकर कांग्रेस के नेता राजनीति करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं| प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर शिकायत मिलने के बाद त्वरित ऐक्शन होता है| यहां डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार है जो ऐक्शन लेने में देरी नहीं करती है| जब भी कोई गंभीर मामला आता है राज्य सरकार तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करती है| लेकिन कांग्रेस के लोग जनहित के मुद्दे छोड़ सस्ती लोकप्रियता के पीछे भाग रहे हैं और नौटंकी करने में देरी नहीं कर रहे| बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करना कांग्रेस की आदत बन गया है| बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध है जहां भी कोई शिकायत मिलेगी उसमें त्वरित कार्यवाही होगी,प्रदेश की भाजपा सुशासन पर विश्वास रखती है|
What's Your Reaction?






