'कुर्सी में नहीं बैठेंगे कांग्रेस नेता' होर्डिंग और मंच के लिए कांग्रेस ने जारी की नई गाइडलाइन

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंच और होर्डिंग बैनर को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। दरअसल दस मार्च को किसान कांग्रेस की ओर से आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस का मंच टूट गया था जिसमें पार्टी के कई नेता घायल हो गए थे। दरअसल कांग्रेस पार्टी के मंच में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता चढ़ गए थे जिसके चलते मंच इतने कार्यकर्ताओं का बोझ नहीं झेल पाया और टूट गया। हादसे में वरिष्ठ नेता राजीव सिंह को गंभीर चोट आई थी जिनका अब भी इलाज चल रहा है तो वहीं कई अन्य कार्यकर्ता भी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सीख लेते हुए अब नई गाइडलाइन जारी की है। नए नियम के मुताबिक अब मंच में वर्तमान अध्यक्ष,पूर्व अध्यक्ष विधायक और राज्यसभा सांसद के अलावा जिला अध्यक्ष को स्थान दिया जाएगा बांकी कार्यकर्ताओं को मंच में आने से रोक लगा दी गई है। एक और नियम जारी किया गया है जिसके तहत नेता मंच में कुर्सी पर नहीं बैठेंगे बल्कि उनके लिए गद्दे की ब्यवस्था की जाएगी और वो गद्दे पर ही बैठ कर सभा के संचालन का काम करेंगे। दरअसल कांग्रेस पार्टी इन दिनों लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें राज्य सरकार की नाकामियों के बारे में जनता को बताया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपने वरिष्ठ नेताओं को अपने बीच पाकर बेलगाम से हो जाते हैं लिहाजा सभी कार्यकर्ता मंच पर चढ़ने का प्रयास करने लगते हैं और फिर भोपाल में मंच टूटने जैसी घटना हो जाती है जिसके कारण कांग्रेस को ही किरकिरी का सामना करना पड़ता है यही कारण है कि कांग्रेस ने अब मंच के लिए अलग से गाइडलाइन जारी कर दी है।
What's Your Reaction?






