भाजपा की राह पर कांग्रेस,25 परिवार और 100 मतदाता जोड़ने का कांग्रेस ने रखा लक्ष्य,तीन विधानसभा सीटों में चलेगा पायलेट प्रोजेक्ट

Jul 18, 2024 - 08:03
 0  52
भाजपा की राह पर कांग्रेस,25 परिवार और 100 मतदाता जोड़ने का कांग्रेस ने रखा लक्ष्य,तीन विधानसभा सीटों में चलेगा पायलेट प्रोजेक्ट

पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के बाद अमरवाड़ा में हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने अब अपनी रणनीति बदलने पर काम शुरु कर दिया है| कांग्रेस की रणनीति अब भाजपा की तर्ज पर ही होगी| गौरतलब है कि आने वाले समय में प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों में उप चुनाव होने जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से लगातार बैठकें कर रणनीति तैयार की जा रही है| अब कांग्रेस ने जिस प्रकार से योजना तैयार की है उसके तहत बुदनी,विजयपुर और बीना विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस नया प्रयोग करेगी| कांग्रेस ने पायलेट फेज में सीहोर,सागर और श्योपुर जिलों की इन तीनों क्षेत्रों को चुन कर संगठन में जमीनी स्तर के सुधारों पर काम शुरु कर दिया है| यह सुधार उन सुझावों के आधार पर किए जा रहे हैं,जो विधायकों,विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों के साथ हुई मंथन बैठकों में निकल कर आए थे| विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले हर पार्टी पदाधिकारी और टिकट के दावेदार को 10-10 गांवो में दौरे करने और पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क करने का जिम्मा सौंपा गया है| पहले चरण में हर बूथ पर 25 परिवारों को कांग्रेस से जोड़ने और 100 नए मतदाता जोड़ने की रणनीति बनाई गई है| ठीक वैसे ही जैसे भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पहले हर बूथ पर 375 मतदाता जोड़ने की रणनीति पर काम किया था| पिछले एक सप्ताह 12 से 14 जुलाई के बीच कांग्रेस ने तीनों विधानसभा के स्थानीय नेताओँ को भोपाल बुलाकर पीसीसी की ओर से यह काम सौंपा दिया है| सभी को 15 दिन के भीतर यह काम करने के लिए कहा गया है उसके आधार पर ही दावेदारों के टिकट तय किए जाएंगे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow