भाजपा की राह पर कांग्रेस,कैडरबेस संगठन तैयार करने की तैयारी में कांग्रेस,अनुशासन होगा पहली प्राथमिकता

कांग्रेस पार्टी को इस बात का अहसास हो चुका है कि भाजपा से टक्कर लेनी है तो उसी की तरह संगठन भी तैयार करना होगा| यही कारण है कि अब कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मतबूत बनाने की रणनीति तैयार की है और इस बार कांग्रेस का संगठन कैजरबेस होगा| कांग्रेस के दो दिवसीय चले मंथन में विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार को लेकर मंथन किया गया है| कांग्रेस की तरफ से साल भर सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा जिससे पार्टी में कार्यकर्ताओं की कमी को भी दूर किया जा सके| कांग्रेस ज्वाइन करने वाले नए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर लगा कर कांग्रेस की विचारधारा,कार्यशैली और राजनीति के उद्देश्यों का पठा पढ़ाया जाएगा| भाजपा जिन मुद्दों पर कंट्रोवर्सी पैदा कर अपने पक्ष में वोटों का ध्रुवीकरण करती है उन सभी मुद्दों पर कांग्रेस तथ्यात्मक लिटरेचर तैयार करवाएगी और उसे जनता में बांटा जाएगा| बताया जा रहा है कि पार्टी में अब अनुशासन और पार्टी लाइन को सर्वोच्च प्राधमिकता दी जाएगी| प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अब जंबो टीम होने के बजाय छोटी टीम रहेगी| पार्टी में जो स्थान खाली है उसे तीन महीने के भीतर समर्पित कार्यकर्ताओं से भरा जाएगा| कांग्रेस का सर्वाधिक फोकस दलित,महिला और युवाओं पर होगा|
What's Your Reaction?






