कांग्रेस पार्टी को ‘मुहूर्त’ का इंतजार,अच्छे दिन की तलाश में कांग्रेस जारी नहीं कर रही प्रदेश कार्यकारिणी,ज्योतिषियों से पूछा गया है मुहूर्त

Oct 22, 2024 - 07:48
 0  44
कांग्रेस पार्टी को ‘मुहूर्त’ का इंतजार,अच्छे दिन की तलाश में कांग्रेस जारी नहीं कर रही प्रदेश कार्यकारिणी,ज्योतिषियों से पूछा गया है मुहूर्त

कांग्रेस के अच्छे दिन कब आएंगे इस बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी काफी चिंतित हैं| यही कारण है कि प्रदेश कार्यालय में पहले वास्तुदोष के हिसाब से सेटिंग की गई उसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी अब अच्छे मुहूर्त की जरुरत है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अच्छे मुहूर्त के इंतजार में हैं| जीतू पटवारी ने कुछ ज्योतिषियों से संपर्क भी किया है कि वो कब प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर सकते हैं| ज्योतिषियों से विचार विमर्श के बाद अब यह तय हो गया है कि दिवाली के आसपास कांग्रेस पार्टी अपनी कार्यकारिणी को घोषणा करने वाली है| वहीं इस मामले में कुछ अन्य नेताओँ का यह भी आरोप है कि जीतू पटवारी गुटवाजी के ब्यूह में ऐसे फंस गए हैं कि वो कार्यकारिणी घोषित करने ही हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं| बुधनी और विजयपुर में विधानसभा के उपचुनाव भी होने हैं लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात का भी डर सता रहा है कि अगर कार्यकारिणीं घोषित हुई तो कार्यकर्ताओँ की नाराजगी सतह पर आ जाएगी और चुनाव की तैयारियों में काफी प्रभाव पड़ेगा इसी लिए जीतू पटवारी कार्यकारिणी घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं| क्योंकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद कई नेता ऐसे हैं जो अब कार्यकारिणीं में स्थान बना कर अपनी राजनीति को जिंदा रखना चाहते हैं इसी लिए वो भोपाल से लेकर दिल्ली तक लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं| इस बात में कोई सक नहीं है कि कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद एक बार फिर प्रदेश कार्यालय के खिड़की और दरवाजे टूटना तय है इसी लिए जीतू पटवारी एक ऐसे समय और मुहूर्त के इंतजार में हैं जब कार्यकारिणी घोषित हो तो कोई नाराज न हो और सबकुछ ठीक-ठाक होने के साथ पार्टी के अच्छे दिनों की शुरुआत हो पाए| अब पार्टी के कार्यकर्ता भी इस तलाश में जुट गए हैं कि ज्योतिषियों ने कौन सा मुहूर्त बताया है जिसमें कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होगी|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow