शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों पर बयान देखर फंसे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे लेकर कर्मचारी काम करते हैं तो जाहिर सी बात है कि बिना पैसे दिए पोस्टिंग लाते नहीं है।अधिकारियों को शौक नहीं चढ़ता है भ्रष्टाचार करने का। जहां तक विपक्ष का सवाल है। हमारा काम है कि जनता की पीड़ा सरकार तक ले जाएं.'' कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा दिए इस बयान से अधिकारी-कर्मचारियों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिस प्रकार से उन्होने अपने बयान में शासकीय कर्मचारियों के नाम को शामिल किया उसके बाद प्रदेश के आईएएस एसोशिएशन में भी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर नाराजगी ब्यक्त की है। एसोशिएशन के सदस्यों ने कहा है कि जीतू पटवारी को अपने बयान पर मांफी मांगनी पड़ेगी। क्योंकि उन्होने बगैर किसी तत्थ्य और सबूत के इस प्रकार का गंभीर आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों-कर्मचारियों को लगातार धमकाने का काम किया था जिसके बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हश्र क्या हुआ सभी ने देखा है। अब किसान न्याय यात्रा के दौरान जिस प्रकार से कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान दिया है उससे यह स्पस्ट है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की सियासत एक बार फिर उबाल में आने वाली है।
What's Your Reaction?