कांग्रेस पार्टी ने 144 नामों की पहली सूची की जारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है (congress candidate list)। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने पहले ही कहा था कि पितृपक्ष खत्म होते ही और नवरात्रि के पहले दिन ही कांग्रेस पार्टी की सूची जारी होगी और ठीक उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी (mp congress) ने सुबह सूची को सार्वजनिक कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने काफी विचार मंथन करते हुए इस सूची में अनुभवी और युवाओं को मौका देने का प्रयास किया है। लहार से डॉ. गोविंद सिंह हैं तो,दतिया से अवधेश नायक गृह मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे,इसी प्रकार भोपाल मध्य से आरिफ मसूद को दोबारा मौका दिया गया है,कसरावद से पूर्व मंत्री सचिन यादव को फिर चुनाव मैदान में उतारा गया है,पिछोर से शेलेन्द्र सिंह,भितरवार से लाखन सिंह यादव,शिवपुरी से केपी सिंह चुनाव मैदान में हैं,कोलारस से बैजनाथ यादव चुनाल लड़ेंगे,महाराजपुर से नीरज दीक्षित चुनाव लड़ेंगे,मंदसौर से विपिन जैन,अनूपपुर से रमेश सिंह,तराना से महेश परमार चुनाव लड़ेंगे।
What's Your Reaction?