कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की जल्द होगी घोषणा,दो दिवसीय बैठक में तय हुए नाम,दिल्ली से मुहर लगना बांकी

Jul 7, 2024 - 17:15
 0  61
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की जल्द होगी घोषणा,दो दिवसीय बैठक में तय हुए नाम,दिल्ली से मुहर लगना बांकी

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी भंग हुई थी और बिना कार्यकारिणी के ही कांग्रेस ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था। नतीते के तौर पर कांग्रेस के हाथ से प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें हाथ से निकल गई। कांग्रेस कार्यालय में हुई दो दिवसीय बैठक में जब प्रत्याशियों से चुनाव के बारे में जानकारी ली गई तो यह बातें सामने निकल कर आई कि बेहद कमजोर संगठन के कारण वो चुनाव हार गए। कांग्रेस अब 2028 और 29 के चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है। कांग्रेस को इस बात का अहसास हो चुका है कि चुनाव जीतना है तो संगठन को मजबूत करना होगा। भाजपा के कैडर को टक्कर देना है तो उसी प्रकार के संगठन की रचना करनी होगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी यही चाहते हैं कि इस बार छोटी कार्यकारिणी रहे लेकिन मजबूत कार्यकारिणी रहे। जीतू पटवारी ने जोर दिया है कि नई कार्यकारिणी में युवा चेहरों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए जिससे पूरी टीम में ऊर्जावान पदाधिकारी रहें। पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन वो संरक्षण की भूमिका में रहेंगे। एमपी कांग्रेस में अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए कोई स्थान बनता नहीं दिख रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व भी चाहता है कि अब इन दोनों वरिष्ठ नेताओं की दखलअंदाजी एमपी कांग्रेस से खत्म होनी चाहिए। क्योंकि इन नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस कई चुनाव लड़ चुकी है और हर बार कांग्रेस को हार का ही सामना करना पड़ा है। लिहाजा अब एमपी कांग्रेस के संगठन को नए शिरे से खड़ा करने के लिए कांग्रेस ने जून और जुलाई में बैठक कर हर प्रकार के कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले लिया है। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने नई कार्यकारिणी तैयार कर ली है और अगले 10 से 15 दिन में लिष्ट को जारी कर दिया जाएगा। लिष्ट को केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से हरी झंडी मिलने की देरी है। जैसे ही केन्द्रीय नेतृत्व लिष्ट को फाइनल करेगा वैसे ही कार्यकारिणु की घोषणा कर दी जाएगी। बताया यह भी जा रहा है कि पीसीसी चीफ के ऊपर किसी एक और नेता को बैठाया जाएगा जिसकी सलाह के हिसाब से ही जीतू पटवारी संगठन के कामों को आगे बढ़ाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow