कांग्रेस कल से करेगी महाजनसंपर्क अभियान का आगाज,भाजपा की गिनाई जाएगी नाकामी
कांग्रेस चार नवंबर से महाजनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है (maha jansampark abhiyan)। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता एक साथ अलग-अलग क्षेत्र में उतरेंगे। इसमें पार्टी के वचन पत्र की गारंटी को पूरा करने का विश्वास जनता को दिलाएंगे (congress vachan patra)। साथ ही भाजपा सरकार (mp government) के घोटाले और भ्रष्टाचार को भी गिनाएंगे। पार्टी के नेताओं का कहना है कि दोनों नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर आगामी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath) के बीच द्वंद्व होने की चर्चा भाजपा से कांग्रेस में आए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की टिकट कटने के बाद सामने आई थी। इसमें कमलनाथ ने टिकट कटने पर रघुवंशी समर्थकों को दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कही थी। इसके बाद से दोनों ही नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें लग रही थी। इन अटकलों पर प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने दोनों नेताओं को शोले फिल्म का जय और वीरू बताया था। वहीं, दिग्विजय सिंह ने भी दोनों के बीच लड़ाई को भाजपा को षड्यंत्र बताया था। कांग्रेस के महाजनंपर्क अभियान का मतलब है कि प्रदेश भर में पार्टी एकजुटता का मैसेज देना चाहती है। जिस प्रकार से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच विवाद की खबर आई थी और उससे कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी इसी लिए पार्टी संपर्क अभियान से एकजुटता का परिचय देना चाहती है।
What's Your Reaction?