कांग्रेस को लगी थी हार की बीमारी,अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ढूंढा इलाज,पार्टी को मेडिसिन देकर करेंगे भविष्य के लिए तैयार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी को हार की बीमारी लग गई थी| और उसी बीमारी के कारण कांग्रेस पार्टी पहले विधानसभा और फिर लोकसभा का चुनाव हार गई| गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पिछले तीन दिन से लगातार बैठकें चल रही हैं जिसमें लोकसभा की सभी 29 लोकसभा उम्मीदवारों को बुलाया गया था| बैठक के दौरान दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम ने सभी से वन टू वन चर्चा की है| बंद कमरे में हुई बात के दौरान यह पूछा गया है कि चुनाव के दौरान आपको कैसी दिक्कतें हुई हैं| पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कैसा सहयोग रहा है| इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह भी पता किया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष का काम कैसा रहा है| दिल्ली से आई टीम पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल) और उन्ही की तरह पार्टी में कद रखने वाले अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करेगी| कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस प्रकार से बयान दिया है उससे वो खुद हसी के पात्र भी बन रहे हैं क्योंकि अभी तक हार की बीमारी जैसे शब्द राजनीति में सुनाई नहीं पड़ते थे लेकिन उन्होने इस प्रकार का बयान देकर अपने विपक्ष को अपने खिलाफ मुखर होने का मौका दे दिया है| हांलाकि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बताया कि बीमारी का पता चल गया है लेकिन उन्होने यह नहीं बताया है कि इस बीमारी का इलाज कौन सा है|
What's Your Reaction?