कांग्रेस करेगी 'मंथन' दो महीने तक बूथ से लेकर ब्लाक और जिलों तक चलेगा मंथन अभियान
कांग्रेस पार्टी की करीब साढे तीन घंटे तक चली बैठक में तय किया गया है कि 15 जून से लेकर 15 अगस्तक तक 'मंथन' कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता बूथ से लेकर ब्लाक और जिलों तक के पदाधिकारियों से रायशुमारी कर पार्टी को मजबूत करने पर बात करेंगे। मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया है और भाजपा के नेताओं ने चुनाव में अहंकार भरी बातें करते हुए वोट मांगा है। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन परिस्थितियों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है और कई उम्मीदवार जीत की दहलीज पर भी खड़े हैं वो यह दिखाता है कि कांग्रेस के उम्मीदवार कितने कर्तब्यनिष्ठ हैं। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में जाने वाले नेताओं को लेकर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जो लोग भाजपा में गए वो कांग्रेस के थे ही नहीं अगर कांग्रेस के होते तो वो कभी भी पार्टी छोड़ कर नहीं जाते। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 6 से 7 सीटें जीतने की स्थिति में है और यह बात सभी राजनीतिक पंडित खुद कह रहे हैं। जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिजर्व बैंक ने प्रदेश को कर्ज देने से मना कर दिया है फिर भी हवाई जहाज खरीदे जा रहे हैं और मंत्रियों के घरों की साज सज्जा कराई जा रही है। इससे खराब स्थिति और क्या कही जा सकती है।
What's Your Reaction?