अक्षय कांति बम को ढूंढ़ने के लिए कांग्रेस 55 कार्यकर्ताओं की बनाएगी टीम
इंदौर में हुए अक्षय बम कांंड के धमाके पर कांग्रेस और बारुद डालने की योजना बना रही है। दरअसल अक्षय कांति बम ने ऐन मौके पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी,जिसके चलते कांग्रेस इंदौर में लोकसभा चुनाव ही नहीं लड़ पाई। भाजपा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लोकसभा चुनाव का नामांकन भरने के दिन ही उन पर धारा 307 लगी थी और अब पुलिस ने इस मामले में वारंट भी जारी कर दिया है। जिस दिन वारंट जारी हुआ वो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ थे। वहीं उनके घर पर भी पुलिस सुरक्षा दे रही थी। अब अक्षय बम के खिलाफ कांग्रेस ने फिर घेराबंदी की कोशिश शुरू कर दी है। कांग्रेस का कहना है कि अक्षय बम के खिलाफ इंदौर कोर्ट ने धारा 307 के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बावजूद पुलिस उसे पकड़ने के बजाय ढाल बनकर अक्षय के घर पहरेदारी कर रही है। यह कोर्ट के आदेश के साथ कानून का भी मजाक है। इसलिए अब कांग्रेस अपने 55 नेता-कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अक्षय को ढूंढ़ने निकलेगी। जहां भी दिखाई देंगे, उनका पीछा करेंगे और वीडियो बनाकर पुलिस, मप्र सरकार के साथ कोर्ट को भी भेजेंगे। वहीं पुलिस ने कहा है कि वारंट मिल गया है। अक्षय बम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
What's Your Reaction?