कांग्रेस का मीडिया होगा और 'सोशल',गांव तक पकड़ मजबूत करने की नितेन्द्र सिंह राठौर बना रहे रणनीति
बदलाव के दौर से गुजर रही मप्र कांग्रेस में ऊपरी क्रम से लेकर हर विंग और हर मोर्चे में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में हर युवा तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने अब सोशल मीडिया को और सशक्त बनाने की रणनीति तैयार की है। और यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया की कमान युवा विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर के हाथों में सौंप दी है। सरल और सहज स्वभाव के धनी नितेन्द्र सिंह राठौर आज की युवा पीढ़ी की पसंद और न पसंद बखूबी जानते हैं। उनको यह बात मालूम है कि हर युवा के हाथ में आज मोबाइल है और वो सोशल मीडिया में ही ब्यस्त रहता है। लिहाजा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को कैसे कांग्रेस पार्टी से जोड़ना है उसकी रणनीति बनाने में नितेन्द्र सिंह राठौर जुट गए हैं। सोशल मीडिया की कमान संभालते ही नितेन्द्र सिंह राठौर ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं तक पार्टी की रीति-नीति पहुंचाने की रणनीति तैयार करना शुरु कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं तक किस प्रकार के कंटेंट पहुंचने चाहिए उस विषय पर भी वो और उनकी टीम विचार कर रहे हैं। इस बात में कोई सक नहीं कि विदेश से पढ़ाई करके एमपी की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे नितेन्द्र सिंह राठौर ने अपने और पार्टी के लिए विजन निर्धारित कर रखा है। उन्हे मालूम है कि युवाओं तक ऐसे कंटेंट पहुंचे जो उनके दिल तक जाए लिहाजा ग्रामीण क्षेत्र का युवा क्या चाहता है। सरकार से उसकी क्या अपेक्षाएं हैं उन सभी विषयों को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाने का प्रयास किया जाएगा। Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार नितेन्द्र सिंह राठौर आने वाले समय में सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ी चुनौती देने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए अलग से प्लानिंग हो रही है तो शहरी क्षेत्र के युवाओं के लिए अलग से प्लानिंग की जा रही है। जिस प्रकार से कांग्रेस विधायक रणनीति तैयार कर रहे हैं उससे यह स्पष्ट है कि नितेन्द्र सिंह राठौर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करने की तैयारी में हैं।
What's Your Reaction?