कांग्रेस आज करेगी ‘ब्यूह’ रचना,विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की बनाई जाएगी रणनीति

Mar 9, 2025 - 09:58
 0  17
कांग्रेस आज करेगी ‘ब्यूह’ रचना,विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की बनाई जाएगी रणनीति

दस मार्च से शुरु हो रहे विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं| नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे| बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए इस बार कांग्रेस पार्टी ने ब्यूह रचना करने जा रही है| ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का मामला हो या फिर पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला इन मुद्दों सहित कांग्रेस के पास करीब दर्जन भर मुद्दे हैं जिसके जवाब प्रदेश सरकार को देना होगा| कांग्रेस पार्टी ने हर दिन के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार की है| उमंग सिंघार के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस विधायकों में एक उत्साह का वातारवण भी देखने को मिला है| सदन शुरु होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक सदन के बाहर किसी मुद्दे को लेकर बड़ा प्रदर्शन करते हैं| शीतकालीन सत्र में भी कांग्रेस विधायकों ने सत्ता पक्ष को लोहे के चने चबाने पर मजबूर कर दिया था| इस बार नौ बैठकें होने वाली हैं और इसके लिए कांग्रेस अपना होमवर्क मजबूत कर चुकी है| आरटीआई का इस्तेमाल कर कांग्रेस विधायकों ने ऐसे सवाल तैयार किए हैं जिसका जवाब देना राज्य सरकार को कठिन होगा| कांग्रेस ने विधायकों को ग्रुप में बांट दिया है और वो अलग-अलग मुद्दों पर सरकार के अलग-अलग मंत्रियों को घेरते नजर आएंगे| योजना को सही तरीके से धरातल में उतारने के लिए ही एक होटल में नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है जिसमें यह कहा जाएगा कि एकजुटता का परिचय देते हुए सभी विधायकों को राज्य सरकार को घेरना है और जनता के बीच एक मजबूत संदेश देना है कि कांग्रेस हर भ्रष्टाचार पर सरकार से सवाल पूछेगी और सरकार को जवाब तो देना होगा|  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow