एग्जिट पोल में कांग्रेस बैठेगी नहीं 'भागेगी' कांग्रेस के केन्द्रीय नेत्रृत्व ने किया फैसला,एग्जिपट पोल का कांग्रेस करेंगे बहिष्कार

महाराष्ट्र,झारखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों में एग्जिट पोल के नतीजे आने हैं। लेकिन कांग्रेस के केन्द्रीय नेत्रृत्व ऐलान करते हुए कहा है कि एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस के प्रवक्ता शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने इस प्रकार ऐलान कर लगता है जैसे पहले ही वो संभावित हार को स्वीकार कर चुकी है। जबकि लोकतंत्र में यही न्यूज चैनल अगर पक्ष की आवाज जनता तक पहुचाते हैं तो विपक्ष की भी आवाज यही न्यूज चैनल पहुंचाते हैं। जिस प्रकार से पहले मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और फिर हरियाणा में एग्जिट पोल के नतीजे सही आए और भाजपा को पोल में ही बढ़त मिल गई थी उसी को देख कर लगता है कि इस बार कांग्रेस ने पहले ही सब कुछ अपने मन में ही बना लिया है। बस एक ही बात बची है ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना। अब जब एग्जिट पोल आएंगे तब भाजपा के पत्रकार डिवेट करेंगे,पत्रकार डिवेट करेंगे लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता डिवेट में दिखाई नहीं देंगे।
What's Your Reaction?






