कांग्रेस अब गांव,वार्ड और मोहल्ला स्तर पर संगठन का करेगी विस्तार,भाजपा के बूथ और शक्ति केन्द्रों को टक्कर देने की योजना
विजयपुर उप चुनाव में जीत की संजीवनी पाने वाली मप्र कांग्रेस अब संगठन को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दे रही है। इससे पहले अमलनाथ ने भाजपा संगठन की तर्ज पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का दम लगाया था लेकिन वो नाकाम रहे और नतीजे के तौर पर मप्र कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। अब कांग्रेस का नेतृत्व बदल चुका है और संगठन की सोच भी बदल चुकी है यही कारण है कि मप्र कांग्रेस एक बार फिर संगठन को मचबूत करने के लिए आगे बढ़ चली है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए मोर्चा,प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रदेश अध्यक्ष को एक प्रस्ताव दिया है जिसके तहत पंचायत,वार्ड और मोहल्ला स्तर पर समितियां बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि प्रकोष्ठों का पुनर्गठन किया जाएगा। और प्रकोष्ठों को पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति-जनजाति सहित अन्य विभागों के अंतर्गत लाया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा ने बूथ,शक्ति केन्द्र और मंडलों का गठन कर अपने संगठन को सबसे निचले स्तर तक मजबूत बना रहा है यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा की तर्ज पर अपने संगठन को खड़ा करने की जरुरत पड़ रही है। मप्र कांग्रेस कमेटी ने जब विधानसभा चुनाव के हार की समीक्षा की थी तब भी यही बात सामने आई थी कि संगठन कमजोर था और पार्टी के पदाधिकारी चुनाव प्रचार करने के लिए घर से बाहर ही नहीं निकले लिहाजा अब कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व बदल चुका है ऐसी स्थिति में मप्र कांग्रेस के संगठन को नए सिरे से खड़ा कर उसमें जान फूंकने का काम किया जा रहा है।
What's Your Reaction?