‘एससी वर्ग के लिए नेतृत्व विकास शिविर’ का आयोजन करेगी कांग्रेस,अंचलवार तैयार होंगे कांग्रेस में नेता

जाति आधारित जनगणना की बात करने वाली मध्य प्रदेश कांग्रेस एब एससी वर्ग का नेतृत्व मजबूत करने की कवायद में चल पड़ी है। कांग्रेस पार्टी एससी वर्ग के लिए नेतृत्व विकास शिविर का भी आयोजन करने जा रही है। अप्रैल के आखिरी अथवा मई के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले कांग्रेस के इस शिविर में 25 से 50 आयु वर्ग के करीब 500 एससी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। कांग्रेस ऐसे युवाओं को पार्टी से जोड़ने की योजना तैयार कर रही है जो मेहनती,योग्य और जनता के बीच अपनी पकड़ रखते हों। प्रशिक्षण के बाद उनकी काबिलियत के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यही कार्यकर्ता आगे चल कर अंचल और प्रदेश स्तर पर एससी वर्ग का नेतृत्व करते नजर आएंगे। कांग्रेस के नेतृत्व विकास शिविर में एससी वर्ग के नेताओं को संवाद कौशल और इंटरनेट मीडिया के मामलों में दक्ष बनाएगी जिससे वो सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की बात को जनता तक पहुंचा सकें। गौरतलब है कि प्रदेश में 16 फीसदी जनसंख्या एससी वर्ग की है। 35 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं तो वहीं चार लोकसभा सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। दरअसल कांग्रेस पार्टी के पास इस समय एससी वर्ग का नेतृत्व कमजोर पड़ चुका है जिसकी सबसे बड़ी वजह यह भी रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार से कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए तो उससे कांग्रेस पार्टी की समस्या बढ़ गई और यही कारण है कि अब कांग्रेस पार्टी एक बार फिर एससी वर्ग का नेतृत्व तलाशने के लिए मजबूर हो गई है।
What's Your Reaction?






