शिक्षकों का चरण पूजन करेगी कांग्रेस,भाजपा के लिए चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन,बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने खुद ली जिम्मेदारी

Sep 19, 2024 - 17:49
Sep 19, 2024 - 17:51
 0  51
शिक्षकों का चरण पूजन करेगी कांग्रेस,भाजपा के लिए चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन,बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने खुद ली जिम्मेदारी

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों पर की गई टिप्पड़ीं के बाद मप्र कांग्रेस कमेटी के पास एक बड़ा हथियार हाथ लग गया है| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान करते हुए कहा है कि कांग्रेस की तरफ से प्रदेश भर में शिक्षकों के लिए चरण पूजन अभियान चलाया जाएगा| इसके अलावा भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सद्बुद्धि आंदोलन भी चलाने की तैयारी कर रही है| गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों पर बयान देते हुए कहा था कि अतिथि हैं तो मेहमान की तरह रहें घर पर कब्जा करने की कोशिश न करें| राव उदयप्रताप द्वारा इस बयान के बाद प्रदेश के अतिथि शिक्षक संघ में भी काफी नाराजगी देखने को मिली है| कई अतिथि शिक्षक संघों ने इस मामले में नाराजगी ब्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है| गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव से ठीक पहले अतिथि शिक्षक पंचायत में कहा था कि अतिथि शिक्षकों नियमित किया जाएगा जिसके बाद अतिथि शिक्षकों ने बीजेपी को जमकर बोट दिया और फिर प्रदेश के सीएम बदल गए और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का मामले ठंडे बस्ते में चला गया| सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए अतिथि शिक्षकों ने दस सितंबर को बड़ा आंदोलन भी किया था| उसी आंदोलन के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान देकर अतिथि शिक्षकों को भड़काने का प्रयास किया और अब उसी का सियासी फायदा कांग्रेस पार्टी उठाने का प्रयास कर रही है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow