संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना,किया काम बंद,घोषणा के बाद भी नहीं मिली नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं

तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन और सुविधाएं देने का ऐलान कर उनके वोट तो ले लिए लेकिन सरकार बनने के बाद उन्हे भुला दिया गया| सरकार की वादा खिलाफी से नाराज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को (NHM) कार्यालय के सामने अपनी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया है| उनका कहना है कि हम अपने आप को सोषित महसूस कर रहे हैं| कई सरकार बदली लेकिन हमे अभी तक नियमित नहीं किया गया है| हमारा वेतन भी नहीं बढ़ाया जा रहा है| संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठाकुर ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के लिए 2023 में संविधान नीति बनाई गई थी, इसका फायदा अभी तक नहीं मिला है| यहां आकर संघ के सदस्यों ने एनएचएम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है| इस मौके पर संविदा कर्मचारियों ने दिव्यांग संविदा कर्मचारियों की श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की| इस दौरान प्रदेश के करीब संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया| संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे| जिसमें प्रदेश के सभी 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी भोपाल में एकजुट होंगे और एनएचएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे| सोमवार को प्रदर्शन के कारण प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं| प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक अवकाश लिया था|
What's Your Reaction?






