22 जुलाई को सामूहिक अवकाश में रहेंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मी,राज्य सरकार ने नहीं किया वादा पूरा

Jul 17, 2024 - 17:45
Jul 17, 2024 - 17:45
 0  331
22 जुलाई को सामूहिक अवकाश में रहेंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मी,राज्य सरकार ने नहीं किया वादा पूरा

प्रदेश में हजारों की संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं लेकिन वो आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं| विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की महा पंचायत में ऐलान करते हुए कहा था कि उन्हे नियमित कर्मचारियों के समान वेतन,भत्ता और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी लेकिन साल भर बीतने के बाद संविदा कर्मियों के हाथ कुछ नहीं लगा है| चुनाव के दौरान ऐलान कर सभी संविदा कर्मियों से भाजपा ने वोट तो ले लिया और जब प्रदेश का सीएम बदल दिया तो नए सीएम ने पुराने सीएम के ऐलान को दरकिनार कर दिया है| अब अपना वादा याद दिलाने के लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मी 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेने जा रहे हैं| अपना अधिकार पाने के लिए अब संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कमर कस ली है इनका यह भी कहना है कि अभी तो सिर्फ सरकार की आंख खोलने के लिए वो एक दिवसीय अवकाश पर जा रहे हैं लेकिन इतने में सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आगे यह आंदोलन बड़ा होगा और फिर उसकी जम्मेदार राज्य की मोहन सरकार होगी|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow