बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उल्टी गिनती शुरु,दिल्ली चुनाव के बाद होगी अध्यक्ष की घोषणा

Feb 4, 2025 - 08:47
 0  65
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उल्टी गिनती शुरु,दिल्ली चुनाव के बाद होगी अध्यक्ष की घोषणा

मप्र बीजेपी अध्यक्ष को लेकर संशय बरकरार है। माना जा रहा था कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी लेकिन दिल्ली चुनाव के कारण प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कुछ समय के लिए फैसला टाल दिया गया। अब सूचना आ रही है कि दिल्ली में वोटिंग होने के बाद मप्र अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी। लेकिन अध्यक्ष की घोषणा को लेकर जितनी देरी होती जा रही है दावेदारों के दिल की धड़कने भी बढ़ती जा रही है। हांलाकि इस बीच बचे हुए समय का दावेदार इस्तेमाल भी कर रहे हैं क्योंकि इस बीच जो दावेदार हैं वो अपनी फील्डिंग जमाने में लगे हैं। जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद से ही खुद को दावेदार मान रहे नेताओं ने अपनी जमावट शुरु कर दी है। इस वक्त भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक लंबी लिष्ट है। केन्द्रीय संगठन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। दरअसल वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को पांच साल पूरे हो चुके हैं वीडी शर्मा के कार्यकाल में भाजपा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में शानदार जीत मिली है लिहाजा भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व चाहता है कि जो अगला अध्यक्ष हो वो मजबूत नेतृत्व कर्ता हो। वर्तान में बीजेपी में गुटबाजी जोरों पर है लिहाजा केन्द्रीय नेतृत्व चाहता है कि ऐसा अध्यक्ष हो जो गुटबाजी को खत्म कर सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow