गायों का होगा श्रृंगार,प्रदेश भर में पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा गोवर्धन महापर्व,हर जिले में मंत्री रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेशानुसार गोवर्धन पूजा पूरे धूमधाम के साथ की जाएगी| इसकी तैयारी के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल को निर्देश जारी किया है| मुख्यमंत्री निवास में गौवंश की पूजा कर उनका साज-श्रृंगार किया जाएगा। गौरतलब है कि गोवर्धन पूजा के अंतर्गत कृषि और समृद्धि के प्रतीक गौवंश की पूजा और उन्हें सजाने का विधान है, इसका आध्यात्मिक महत्व भी है।मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में देश में पाई जाने वाली प्रमुख नस्लों जैसे गिर, साहिवाल, पुंगनूर, मालवी, थारपरकर जैसी गाएं मौजूद हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना की स्त्रोत गौमाता की सेवा, सम्मान एवं संवर्धन के लिए प्रदेश की सभी गौ-शालाओं में गोवर्धन पूजा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। गौवंश रक्षा वर्ष के अंतर्गत 02 नवम्बर को सभी जिलों में गौ-शालाओं में कार्यक्रम होंगे। इनमें मंत्रीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
What's Your Reaction?